बेगूसराय।
बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात को बेगूसराय के सिमरिया बिंद टोली स्थित मुखिया रंजीत कुमार के घर पर चढ़कर भारी गोलीबारी की। गोलीबारी में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में मुखिया व उसके परिवार वालों ने छिपकर जान बचाने में सफल रहे। घटना से मुखिया परिवार व स्थानीय लोगों में दहशत है।

घटना के संबंध में मुखिया ने बताया कि रात में वे परिवार के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी करीब 20 की संख्या में बेखौफ अपराधी आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि किसी तरह हम लोगों ने घर में छिपकर जान बचाई। इस दौरान अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर सभी अपराधी भाग निकले।पर वे किसी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
मुखिया ने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय हो कि जिला के चकिया ओपी क्षेत्र स्थित गंगा की कछार पर बसा बिंद टोली अपराधियों का गढ़ बन चुका है। गंगा के बालू एवं मछलियों के कारण अक्सर यहां बंदूकें गरजती है। यहां अपराधी अक्सर अपराध को अंजाम देकर आराम से दियारा एवं गंगा नदी के रास्ते फरार हो जाते हैं। पर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं हो रही है। मालूम हो कि मुखिया रंजीत कुमार पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हुआ था।