नवादा। महिला बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नवादा मंडल के जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने जेल में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शुरू कराया है। इससे महिला कैदियो में उत्साह और खुशी है। बताया जाता है कि जेल में 2 महीने से लगातार ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान 35 महिला कैदियो को आईब्रो बनाना, बाल काटना, बाइडल मेकअप आदि के साथ कई प्रशिक्षण दिए गए है।
जेल सुपरीटेंडेंट अजीत कुमार ने बताया कि मंडल कारा में दो माह से प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। पहले दौर के प्रशिक्षण के समापन हो चुका है। इसमें 35 महिला कैदियो को प्रशिक्षण देने की शुरूआत की गई। इसमें प्रशिक्षण के दौरान 12 महिला कैदी रिहा हो गई, जबकि 23 ने प्रशिक्षण पूरा किया। 23 प्रशिक्षित महिला कैदियो को बिहार सेवा संस्थान की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया। इस मौके पर संस्थान की सचिव डा. सुमन सौरव और प्रशिक्षिका कुमारी कविता सिंह मौजूद थी।