मुजफ्फरपुर। कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने बुधवार को पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक साथ सीएम नीतीश कुमार और ओवैसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत विभाजन के समय गैर हिंदुओ के लिए अलग राष्ट्र बनाया गया, उस समय हमारे पूर्वजों से ही गलती हुई है। वरना आज ओवैसी जैसे लोग दूसरा जिन्ना नहीं बनते। वहीं सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी पर घेरा।
गिरिराज ने कहा कि हैदराबाद में हाल के दिनों में सर तन से जुदा मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों को ओवैसी ने जेल से छुड़वाया है। उसका भाई कहता है कि अगर प्रशासन 15 मिनट छोड़ दे तो फिर दिखा देंगे क्या है। इसलिए सभी को सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की महागठबंधन एक विशेष जाति को अपना सीएनएफ समझ बैठी है। आज हिंदू मतदाता का राजनीतिक ह्रास हो गया है। उनमें एकजुटता नहीं है।
गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक बार खुद से विचार करे कि शराबबंदी में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग जेल जा चुके हैं। सब कुछ समझ में आ जाएगा। जबसे शराबबंदी नीतीश कुमार ने किया है, तब से लेकर आज तक शराब को घर-घर भिजवाने का काम किया है। इससे हर घर गंगाजल पहुंचा रहे नीतीश कुमार का पाप नहीं धुलेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के कुढ़नी विधानसभा में पांच दिसम्बर को उपचुनाव को लेकर लगातार सियासत का दौर जारी है । विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दौरा क्षेत्र में जारी है। अपने-अपने तरीके से सभी नेता जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। मुख्य मुकाबला यहां भाजपा और महा गठबंधन के बीच है, जिसमे ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की भी भूमिका प्रमुख रहेगी।