गिरिडीह।
सीसीएल के बनियाडीह इलाके में भूमिगत आग का खतरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भदुआ पहाड़ी के समीप भूमिगत आग दिखने के बाद लोग दहशत में है। जानकारी अनुसार भदुआ पहाड़ी के जिस इलाके में भूमिगत आग फैल रहा था। वहां से कुछ दूरी पर ही बनियाडीह का अस्पताल और बड़ी आबादी भी है। बुधवार को उधर से गुजर रहे लोगों ने सबसे पहले इलाके से धुंआ उठते देख इसकी जानकारी पीओ को दिया। सीसीएल के सुरक्षा विभाग के कर्मी वहां पहुंचने से पहले ही आग की लपटें तेज हो गई। बाद में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद आग पर अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन ने काबू पाया।
जानकारी अनुसार भदुआ पहाड़ी इलाके से सबसे अधिक कोयले की चोरी होती है। यहां की भौगोलिक बनावट के कारण और सीसीएल प्रबंधन के मिलीभगत के कारण कोयला तस्कर इस इलाके में काफी सक्रिय है। इस इलाके से तस्कर बड़े आसानी से कोयले की चोरी करने में सफल होते है। वहीं दुसरी तरफ अक्सर भूमिगत आग के चपेट में यह पूरा इलाका घिरता रहता है।