नरेन्द्र माेदी के प्रधानमंत्री बनने से जमीन पर दिख रहा परिवर्तन : सतीश चंद्र दुबे

Patna News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत बिहार में गाेपालगंज का थावे रेलवे स्टेशन और भागलपुर जिले का पिरपैंती रेलवे स्टेशन को भी नया रूप दिया गया है। इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक बना दिया गया है।
उद्घाटन असवर पर थावे में माैजूद केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि पहले रेलवे विकास की बात सिर्फ कागज़ों पर होती थी, लेकिन अब जमीन पर परिवर्तन दिख रहा है। थावे जैसे छोटे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने वर्षों रेलवे को उपेक्षित रखा, लेकिन वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से रेलवे के विकास में क्रांतिकारी परिवर्तन आया। पहले कोयले से ट्रेनें चलती थीं, फिर डीजल आया और आज हम बिजली से चलने वाली ट्रेनों के युग में हैं।
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से बदल दिया है। अब ये स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त, स्वच्छ और सुरक्षित हैं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उल्लेखनीय है कि थावे स्टेशन का प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर को मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित किया गया है, जिससे न केवल इसकी सुंदरता बढ़ी है, बल्कि स्थानीय संस्कृति से भी यात्री रु-ब-रु होंगे। स्टेशन पर शेड, शौचालय, मुख्य प्रवेश द्वार तथा 2 और 4 पहिया वाहन पार्किंग क्षेत्र का निर्माण किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुकिंग कार्यालय और प्रतीक्षालय का भी नवीनीकरण किया गया है।
माैके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, एनडीए के स्थानीय नेता, जिला अधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी), और रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) सहित कई प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।