नवादा।
खेत की पटवन के विवाद में चाचा ने परिजनों के साथ मिलकर अपने भतीजे पुरुषोत्तम यादव के साथ बुरी तरह से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा व चचेरे भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। घटना मंगलवार को जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के नावाडीह जमुनिया गांव की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार के खेत में पटवन का कार्य चल रहा था। इस क्रम में चाचा रामबली यादव के खेत के पास डिलीवरी पाइप फटे रहने से पानी बह रहा था। इससे नाराज रामबली यादव ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने भतीजे पुरुषोत्तम यादव को लाठी डंडे से पीटने लगा। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची पुरुषोत्तम यादव की पत्नी सत्या देवी के साथ भी मारपीट की। मारपीट में पुरुषोत्तम यादव के सर के पीछे गहरी चोट लगने से वह बेहोश हो गया। इसके बाद आनन-फानन में पुरुषोत्तम यादव व उसकी पत्नी सत्या देवी को सिरदला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि पुरुषोत्तम यादव की मौत हो गई। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई कर भाग रहे आरोपी रामबली यादव, दीपक यादव, प्रदीप यादव व सिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीन आरोपी भागने में सफल हो गए हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।
