रांची
सारठ के विधायक व पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के रांची स्थित सरकारी मकान को शनिवार को खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम पहुॅची पर वे आवास पर नहीं मिले। जिसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने फोन से संपर्क कर विधायक को 48 घंटे में भवन खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। इस अवधि में भवन खाली नहीं करने पर जबरन सामान बाहर निकालने की भी चेतावनी दी गई है। दंडाधिकारी शशि नीलमा डुंगडुंग के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम सरकारी आवास खाली कराने पहुंची थी।
जानकारी अनुसार विधायक ने दंडाधिकारी को बताया कि मकान खाली करने के लिए सामानों की पैकिंग कराई जा रही है। दंडाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक सामानों की पैकिंग करवा रहे हैं। 48 घंटे के बाद जबरन भवन खाली करा दिया जाएगा। मालूम हो कि डोरंडा स्थित पशुपालन का यह भवन झामुमो के विधायक स्टीफन मरांडी को अलॉट किया गया है। वह फिलहाल पुराने आवास में ही रह रहे हैं।
उल्लेखनीय हो कि भाजपा विधायक रणधीर सिंह और नवीन जयसवाल से शनिवार को सरकारी आवास जबरन खाली कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। रणधीर सिंह का सरकारी आवास झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी को अलाॅट हुआ है वहीं विधायक नवीन जायसवाल का आवास दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को अलाॅट हुआ था पर वह जा नहीं पाए थे। स्टीफन मरांडी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को बताया था कि जो आवास उन्हें अलाॅट हुआ है उसे भवन विभाग ने हैंडओवर नहीं किया। वह खरमास नहीं मानते हैं। ऐसे में उन्हें आवास हैंडओवर कराने के लिए 15 जनवरी तक की प्रतीक्षा न की जाए।