Araria: नरपतगंज के खाबदह गांव में तीन युवकों द्वारा एक महिला के साथ किए गए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसकी पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने करते हुए सोमवार को कहा कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
घटना शनिवार की रात को बताई जाती है। आरोपियों ने महिला के पति को खूंटे से बांधकर पिटाई करते हुए उनके सामने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। ग्रामीणों ने मौके पर से ही एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था,जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।आरोपितों में खाबदह पंचायत के राजा कुसियेत ,राजेश पासवान और अजीत कुसयेत है।तीनों शनिवार की रात सोए अवस्था में घर में घुसकर महिला के पति को खूंटे से बांधकर एक एक कर दुष्कर्म किया था।दुष्कर्म की घटना का विरोध करने पर पति के साथ मारपीट भी की गई थीलेकिन उनके चिल्लाने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा होकर एक आरोपी राजा कुसीयेत को दबोच लिया और नरपतगंज थाना पुलिस को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया।जिसे पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है,वहीं अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला ने नरपतगंज थाना में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदह पंचायत के अंतर्गत शनिवार की देर रात 32 साल की महिला के साथ गांव के ही तीन युवकों के द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि जब वे लोग शनिवार की रात को सोए हुए था,इसी दौरान खाबदह पंचायत के राजा कुसियेत पिता सत्यनारायण कुसयेत,राजेश पासवान पिता महजलाल पासवान और अजीत कुसयेत पिता विनोद कुसयेत घर में घुस गए और दुष्कर्म के प्रयास करने लगे। जिसका उसके पति ने विरोध किया तो उसके पति को खूंटे में बांध दिया गया और उसके साथ बारी बारी से अस्मत लूटी गई।
पति के द्वारा शोरगुल मचाने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और एक आरोपित को पकड़ लिया। ग्रामीणों की भीड़ देख दो भागने में कामयाब रहे।बाद में नरपतगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।जिसके नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ के चंगुल से आरोपित राजा कुसीयेत पिता सत्यनारायण कुसीयेत है,जो खाबदह पंचायत के वार्ड संख्या 10 का रहने वाला है।आवेदन में घर का किवाड़ तोड़कर प्रवेश करने और पति को खूंटे में बांधकर पिटाई का आरोप लगाया गया है।
मामले को लेकर नरपतगंज थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।