Koderma News:- जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत पूर्णानगर गांव में गुरुवार रात एक कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बहादुर राणा (30) और सुरेंद्र साव (32) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पूर्णानगर निवासी दोनों युवक गुरुवार देर रात खेत में पटवन के लिए इस्तेमाल होने वाले डीज़ल पंप जो कि उक्त कुएं में गिर गया था उसे निकालने के लिए पहुंचे। रात में दोनों युवक रस्सी के सहारे कुएं में घुसे, जिसके बाद जब वे काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो आसपास मौजूद लोगों को संदेह हुआ। लोग कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि उक्त दोनों युवक बेहोशी की हालत में थे।
इसके बाद वहां मौजूद चार अन्य लोग उन्हें बाहर निकालने के लिए कुएं में घुसे। कुएं के अंदर जाते ही वे लोग कुएं के बाहर मौजूद लोगों से उन्हें जल्द बाहर खींचने का इशारा करने लगे। जिसके पश्चात वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। उक्त चारों व्यक्ति जब बाहर आए तो उन्होंने बताया कि कुएं में महज कमर तक ही पानी है। जो डीजल पंप सेट अंदर कुएं में गिरा था उसके डीजल के रिसाव के कारण अंदर काफी गैस बन गया है और सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है।
वहीं, कुएं से डीजल पंप सेट निकालने पहले से पहुंचे दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उक्त दोनों युवकों को निकालने कुएं में घुसे घायल कारू राणा का इलाज अभी जारी है।
इधर घटना की सूचना पाकर नवलशाही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम कराने में जुट गई। घटना के पश्चात पूरे गांव में शोक है।