Nawada News:- नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में कहुआरा गांव के पास शनिवार को एक ई-रिक्शा पुल के नीचे पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मृतकों में नारदीगंज थाना क्षेत्र के गहरी गांव निवासी उमेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी कारी देवी और सहजपुर गांव निवासी सुनील यादव की 28 वर्षीय पत्नी धनवंती देवी शामिल हैं। कारी देवी अपने पोते की शादी में जा रही थीं, जबकि धनवंती देवी शादी समारोह से लौट रही थीं। घायलों में आयुषी कुमारी, सिद्धांत कुमार और आर्यन कुमार हैं।
थाना प्रभारी प्रभा कुमारी मौके पर पहुंचीं और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ई-रिक्शा लगभग 20 फीट नीचे गिरा। हादसे के बाद ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
लोगों ने किया रोड जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नारदीगंज-नवादा रोड पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।फरार ई-रिक्शा चालक की तलाश जारी है।