WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दुमका।
उत्पाद विभाग और मसलिया पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर और ट्रक पर लोड दो हजार अंग्रेजी शराब की पेटी और स्प्रीट जब्त की है। मामले में चालक व खलासी समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी यूपी के रहनेवाले है। गिरफ्तार आरोपितों में यूपी के रामपुर जिला के सिविल लेन थाना पहाड़ी गेट मुहल्ला निवासी चालक तमसीन और सहचालक आजम है। इसके अलावा मुराबाद जिला के मैनाढ़ेर थाना क्षेत्र के कुरी बरैठा गांव निवासी गुलाम जिलानी , मोहम्मद वारीश संबल जिला के असमौली थाना क्षेत्र के ढ़ाकाशहीद गांव निवासी फिरोज आलम शामिल है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी, मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में मिली है।उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 80 से 90 लाख रुपए है। उन्होने बताया की अरुणालचल प्रदेश से कम कीमत पर शराब उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने मामले में अरुणाचल प्रदेश के माफियाओं से तार जुड़ने की संभावना जताया है।

WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now