खूंटी।

मारंगहादा थाना क्षेत्र के तारूब वीरडीह और गड़ामाड़ा गांव में बुधवार की रात से गुरूवार के तड़के तक छापेमारी चलाकर पुलिस ने 5.5 किलो अवैध अफीम व 1.81 लाख रूपए के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। तस्करो की पहचान वीरडीह गांव निवासी गोपाल भेंगरा और गड़ामाड़ा गांव का चंबरा हास्सा के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने गुरूवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वीरडीह गांव का गोपाल भेंगरा अपने घर में अफीम छिपाकर रखा है। इस पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई ओर बुधवार की रात को गोपाल भेंगरा को 2.5 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पुन: 15 अप्रैल गुरूवार को तड़के जानकारी मिली कि शहर के कुछ लोग अफीम खरीदने गड़ामाड़ा गांव के चंबरा हस्सा के घर आए है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी कर चंबरा हस्सा को 3 किलो अफीम और 1.81 लाख रूपए नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया।