Araria News: अररिया की नरपतगंज थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने रविवार को मिले गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप बरामद किया। एसपी अमित रंजन को मिले गुप्त सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने पुलिस बलों के साथ और डीआईयू टीम ने एनएच 57 फोरलेन सड़क पर कार्रवाई करते हुए यूपी नंबर के कंटेनर से 5652 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि आयशर वाहन संख्या- यूपी 16 जीटी 5012 से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लाया जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम पलासी स्थित एनएच 57 पर वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त नंबर के वाहन के पहुंचने पर जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की गई। वाहन में लदे मेडिकल ओक्सिजन प्लांट को खोला गया तो उसमें से 750 एमएल का अंग्रेजी शराब का 42 सौ बोतल एवं 375 एमएल का 6672 बोतल, कुल 5652 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।जिसके बाद वाहन के चालक उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिला के पा थाना क्षेत्र के मालीपुर के रहने वाले रवि कुमार पिता स्व० कमल सिंह एवं सह चालक दुर्गेश कुमार सिंह पिता- शिशुपाल सिंह को गिरफ्तार किया।पुलिस ने ट्रक को भी जब्त किया।
बरामद शराब के बैकवर्ड – फॉरवर्ड लिंकेज के सम्बंध में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है।एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बरामद शराब का आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर बड़े पैमाने पर खरीद बिक्री एवं उपयोग की संभावना जताई।