Begusarai: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो सगे भाइयों को 17 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मामला टाउनशिप से सटे सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र स्थित अहलूवालिया कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय के पॉश इलाके अहलूवालिया कॉलोनी में हथियार और गांजा की तस्करी की जा रही है। मिले इनपुट से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने अहलूवालिया कॉलोनी स्थित चिन्हित घर में छापेमारी कर दिया।
मकान की घेराबंदी कर तलाशी लेने पर लाल रंग के ट्राली बैग एवं थैला में छिपा कर रखा गया 17 किलो गांजा बरामद किया गया। कुछ गांजा सिगरेट में भरकर रखा गया था तो कुछ गांजा को पुड़िया बनाकर एवं ऐसे ही रखा गया था। मौके पर से विकास कुमार एवं उसके भाई सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल दिया है
पूछताछ में गांजा के तस्कर एवं खरीदार के संबंध में बड़े इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है। सूत्रों की माने तो बेगूसराय शहर एवं शहरी क्षेत्र के आसपास एक सौ से अधिक जगहों पर गांजा का कारोबार हो रहा है। बड़े पैमाने पर पान दुकानों में सिगरेट में भरकर गांजा बेचे जा रहे हैं। हर-हर महादेव चौक के आसपास का इलाका तो गांजा विक्रेताओं का हब बना हुआ है।