मोतिहारी। RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र के भठहा गांव से दो सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अजय सिंह व विजय सिंह दोनों सगे भाई है। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अजय सिंह और विजय सिंह ने स्वीकार किया है कि हरसिद्धि बाजार के करोड़ों की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या की गई थी। उल्लेखनीय हो कि आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने पहले ही शूटर सहित आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर को हरसिद्धि के प्रखंड परिसर में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार कर आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या कर दी थी। मामले में विपिन के पिता विजय अग्रवाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के एक सप्ताह बाद छौड़ादानो थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने दो सुपारी किलर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था ।गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के समक्ष स्वीकारात्मक बयान में बताया था कि हरसिद्धि बाजार की करोड़ो की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के केस दर्ज करने को लेकर RTI कार्यकर्ता की हत्या किया गया था ।अतिक्रमणकारियों ने 20 लाख की सुपारी देकर हत्या कराया था ।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो के निशानदेही पर सुपारी के लिए फंडिंग करने वाले व हत्या में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
पुलिस घटना में शामिल कुछ अन्य को भी चिन्हित कर उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी सह सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिनव धीमान, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, हरसिद्धि एसएचओ प्रमोद पासवान, सुगौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, अरेराज सुधीर कुमार, तकनीकी सेल के एसआई मनीष कुमार, हरसिद्धि थाने के प्रशिक्षु एसआई राजीव कुमार, पंकज कुमार , सुगौली के एसआई विश्वजीत कुमार , तकनीकी सेल के मुन्ना कुमार , नित्यानन्द दुबे, चिरंजीवी शामिल थे।