बेगूसराय। पंचायत चुनाव का चिन्ह लेकर रविवार को बाइक से घर लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार प्रत्याशी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 को हरदिया के समीप जाम कर दिया। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से जाम खोला गया। मृतकों की पहचान मोहन सदा की पत्नी शांति देवी और राजेंद्र तांती के पुत्र जितेंद्र कुमार तांती के रूप में की गई है। जबकि वार्ड सदस्य प्रत्याशी जूही भारती गंभीर रूप से घायल है। जूही भारती वनद्वार पंचायत के वार्ड नंबर-दो से वार्ड सदस्य पद की उम्मीदवार है।
जानकारी अनुसार रविवार को प्रत्याशी जूही अपनी सास एवं रिश्तेदार के साथ बाइक से चुनाव चिन्ह लेने सदर प्रखंड कार्यालय गई थी। वहां से घर वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने तीनों को कुचल दिया। इससे शांति देवी और जितेंद्र तांती की मौत मौके पर हो गई। जबकि खुद प्रत्याशी जूही की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क जाम की सूचना मिलने पर सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।