चतरा। वन विभाग की टीम ने रविवार को उत्तरी वन प्रमंडल के राजपुर वन भूमि को नष्ट कर अफीम पोस्ता की खेती के लिए खेत तैयार करते एक जेसीबी मशीन व एक तथाकथित पत्रकार समेत दो को गिरफ्तार किया है। उत्तरी वन प्रमंडल के रेंजर सूर्यभूषन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के सेल-बेदाग इलाके में कुछ लोग वन भूमि में लगे पेड़ को काटकर अफीम पोस्ता के लिए खेत तैयार करने में लगे हैं। जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए सदर थाना पुलिस के सहयोग से वन भूमि से एक जेसीबी व एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। इस बीच चालक भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम जेसीबी को जप्त कर लौट रही थी तो पकरिया गांव के समीप तस्करों द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला कर जेसीबी छुड़ाने की कोशिश की गई। इस क्रम में वन विभाग की टीम व तस्करों के बीच हाँथापाई हुई। रेंजर ने बताया कि चतरा पुलिस के सहयोग से मौके से खुद को एक दैनिक अखबार का पत्रकार बता धौंस देनेवाले जेसीबी मालिक मुकेश यादव और उनके पिता भीम यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। छापामारी दल में राजपुर रेंज के वनपाल टूनु प्रसाद, दक्षिणी वन चतरा के वनपाल प्रभात कुमार समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे।