औरंगाबाद
ओबरा थानांतर्गत उब गांव के पास सोमवार को तड़के हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में बचाव कार्य में लगे 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। तीन की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी अनुसार आज सुबह एनएच-139 पर एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में उसके चालक के फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर ओबरा थाने की पुलिस वहां राहत कार्य के लिए पहुंची थी।
दाउदपुर के एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन के चालक की मृत्यु हो चूकी थी। पिकअप वैन में फंसे चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस ने ट्रैक्टर मंगवाया और उसे बाहर करने के प्रयास में लगे थे। इस दौरान एक हाईवा वाहन ने आकर बचाव कार्य में लगे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे उसके चालक की भी मृत्यु हो गई। वहीं वहां मौजूद पांच पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो को चिंताजनक हालत में इलाज के लिए पटना भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।