भागलपुर। जिले के मध्य विद्यालय सैनो में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने से करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन के सब्जी में छिपकली गिर गयी थी। भोजन करने के बाद बच्चे अचानक पेट दर्द तथा सिर में चक्कर आने की शिकायत करने लगे। देखते ही देखते 2 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए।बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण तथा बच्चे के अभिभावक आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। साथ ही इसकी सूचना जगदीशपुर थाना एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई।जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंचे और सभी बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा गया। जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।
चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। चिकित्सक ने बताया कि बच्चे बीमार कैसे हुए हैं यह तो जांच के बाद पता चलेगा। प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग लग रहा है। छठी क्लास की छात्रा रानी कुमारी ने बताया कि मेरे थाली में छिपकली निकला था। जिसकी शिकायत मैंने रसोईया को की तो थाली से भोजन एवं सभी सब्जी को फेंक दिया गया।