समस्तीपुर। राज्य में शराबबंदी के दावे के बीच जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है। ताजा मामला शिवाजी नगर प्रखंड के हथोड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव का है। जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत होने का मामला सामने आ रही है। वहीं कई के हालत नाजुक बताए गए है, जिनका पुलिस की डर से चोरी छिपे इलाज कराया जा रहा है। मारे गए दोनों आपस में चाचा- भतीजा बताए जा रहे है।
जानकारी अनुसार गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान कई लोगो ने शराब का सेवन किया था। जिसके बाद सोमवार की सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं इनमें दो लोगो की मौत हो गई। जिसके एक का शव पुलिस की डर से चोरी छिपे दाह संस्कार कर दिया गया। वहीं एक मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। आशंका जताई गई है कि नकली शराब बनाने के क्रम में जहरीली स्प्रीट का प्रयोग किया गया है।
परिजन दोनों की मौत का कारण जहरीली शराब ही बता रहे है। घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पुलिस पहुंच गयी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक शादी में शराब की पार्टी चल रही थी। जिसके पीने के बाद एक ही परिवार के चाचा-भतीजे की मौत हो गई और कई लोगों की स्थिति नाजुक है हालांकि प्रशासन जहरीली शराब से मौत की बात से इंकार कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही चलेगा।