Begusarai: शहर के एक स्वर्णाभूषण की दुकान में लूटपाट की योजना बनाते दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, 11 गोली, तीन देशी बम और बम बनाने की समाग्री बरामद की है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों का गिरोह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एधु गांव में स्वर्ण व्यवसायी की लूटपाट की योजना बना रहे है। इसकी सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सहित मुफ्फसिल थानाध्यक्ष और मटिहानी थानाध्यक्ष की एक टीम गठित की गई।
टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दिया। जिसमें किराए के मकान में रह रहे मटिहानी निवासी कौशल ठाकुर एवं बाघी निवासी अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से तीन देसी बम, एक देसी पिस्तौल, 11 गोली एवं बम बनाने का कुछ सामान बरामद किया गया है। इनके पास से बरामद मोबाइल की जांच में भी बड़ा खुलासा हुआ है। इसके आधार पर पुलिस की टीम अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।
एसपी ने बताया कि कौशल ठाकुर टॉप टेन अपराधी शशि ठाकुर का सगा भाई है। यह पांच महीना पहले समस्तीपुर जिले के रोसड़ा जेल से छूटा है। जेल में उसकी मुलाकात हथियार और बम बनाने वाले बाघी निवासी अशोक शर्मा से हुई। इन लोगों ने एक गैंग बनाया तथा मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के अपराधियों से बातचीत चल रही थी। बाहर से अपराधियों को बुलाकर इन लोगों का गिरोह शहर मुख्यालय के एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी के यहां लूटपाट की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस की कार्रवाई महा खुलासा हो गया। छापेमारी में शामिल पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि जनवरी से अब तक 36 अवैध हथियार एवं 144 जिंदा गोली बरामद किए गए हैं। अपराध के खिलाफ पुलिस अभियान लगातार जारी रहेगा।