दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल हवाई अड्डा के समीप डंगालपाड़ा तालाब में डूबने से दो मासूम मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान अंकित कुमार मंडल (6) एवं अभिषेक कुमार वैद्य (7) के रुप में की गई हैं। जानकारी के अनुसार अंकित मूल निवासी जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झुरकों गांव निवासी है। वह रविवार को ही आसनसोल निवासी मौसा ब्रह्मा कुमार वैद्य के घर माता-पिता के साथ पूजा में शामिल होने पहुंचा था। दोपहर में पास में ही बुढ़ानाथ मंदिर में बलि पूजन के बाद परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटा। बाद में मोबाइल लेकर मछली मारने के लिए अभिषेक के साथ निकल गया। मछली पकड़ने और नहाने के लिए तालाब में उतर गया और गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में डूबता देख अभिषेक की बहन शोर मचायी। शोर सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंच दोनों बच्चों को बाहर निकाल आनन-फानन में फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी संजय अग्रवाल (50) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। संजय रविवार को करीब दो बजे के करीब शौच के लिए बरमसिया स्थित बड़ा तालाब गया था। कयास लगाया जा रहा है कि पानी लेने के क्रम में संजय अग्रवाल की तालाब में गिरने के कारण संजय अग्रवाल की मौत पानी में दम घुटने के कारण हुई होगी। घटना की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज कार्रवाई में जुट गई है।