गिरिडीह । गांवा थाना क्षेत्र के निमाडीह के बघजंत गांव में मधुमक्खियों के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम की है। मृतक बच्चों की पहचान नारायण भूला के (12) पुत्र उत्तम भूला (12) और पुत्र गौतम भूला (10) के रुप में की गई है। जानकारी अनुसार दोनों बच्चें गांव के समीप देवानी जंगल में बकरी चराने गए थें। इस क्रम में बच्चें एक पेड़ पर पत्ता तोड़ने के लिए चढ़े थें। जहां पेड़ पर मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। बच्चों को मधुमक्खियों से घिरा देख उनके परिजन उसे बचाने गए। इस दौरान मधुमक्खियों ने उनपर भी हमला कर घायल कर दिया। घायलों में बच्चों की बुआ मलवा देवी, फूफा अर्जुन भुला और फुफेरी बहन सोनी कुमारी व करिश्मा कुमारी शामिल है। परिजनों ने किसी तरह बच्चों को वहां से लेकर घर पहुंचे, जहां देर रात दोनों की स्थिति गंभीर हो गई और बुधवार की सुबह दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now