बेगूसराय।जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा मुशहरी गांव में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चो की मौत हो गई। मृतको की पहचान प्रिंस कुमार(12) एवं विक्की कुमार(16) के रूप में की गई है। दोनों अपने घर के इकलौता पुत्र थें।इसको लेकर परिजनो सहित गांव में कोहराम मच गया है। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से शवो को पानी से निकाल लिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनो बच्चे गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित बहियार में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान मछली का जाल निकालने के क्रम में दोनो जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे में जा गिरे। काफी देर तक पानी से नहीं निकलने पर वहां मौजूद अन्य बच्चो ने गांव वालो और परिजनो को घटना की सूचना दी। इससे गांव में कोहराम मच गया।
इसकी सूचना सीओ और बीडीओ को देने का प्रयास किया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ। इसको लेकर लोगो में आक्रोश है। लोगो का कहना है कि खनन माफियाओं द्वारा जानलेवा गड्ढे काटने के कारण लगातार हादसा हो रहा है। हादसे के बाद पदाधिकारियाें से संपर्क भी नहीं हो पाता है। दोनो शवो को बाहर निकाल लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। काफी देर बाद पहुंचे सीओ और बीडीओ ने परिजनो को 20-20 हजार का चेक देते हुए आपदा प्रबंधन के प्रावधान के तहत 4-4 लाख रूप्ए मुआवजा देने की घोषणा की है।