Araria : आरएस स्थित रिमांड होम बाल सुधार गृह से दो बाल कैदी फूल तोड़ने के बहाने चहारदीवारी का दीवाल फांद भाग निकले। घटना शुक्रवार सुबह की है। परिसर में लगे फूल तोड़ने के लिए किशनगंज जिला के पहड़कट्टा थाना क्षेत्र डिक्कीपाड़ा गांव के रहने वाले दोनों बाल कैदी है। मामले में बाल सुधार गृह के अधीक्षक ने आरएस ओपी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।मामले की पुष्टि आरएस ओपी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने भी की है।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बाल सुधार गृह के अधीक्षक ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे के करीब किशनगंज जिला के पहड़कट्टा थाना क्षेत्र के डिक्कीपाड़ा गांव के रहने वाले बाल कैदी फूल तोड़ने के लिए परिसर से निकले थे। गेट पर सुरक्षा गार्ड को भी मौजूदगी थी।फूल तोड़ने के बहाने दोनों किशोर चहारदीवारी की दीवाल को फांद कर फरार हो गया।दोनो किशोर के खिलाफ किशनगंज उत्पाद थाना कांड संख्या 951/23 दर्ज है।
इन सबके बाल सुधार गृह से इस तरह दोनों बाल कैदियों के फरार होने के मामले ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बीच इस तरह का दुस्साहस अपने आप में बाल सुधार गृह की सुरक्षा की कलई खोलती है।ऐसा नहीं है कि बाल सुधार गृह या महिला सुधार गृह से फरार होने की जिले में यह कोई पहली घटना हो।इससे पहले भी इस तरह का दुस्साहस किया जा चुका है,बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर इस तरह असंवेदनशीलता बरता जाना सवालों के घेरे में हैं।