पलामू। एसीबी की टीम ने गुरूवार को एक डीलर से तीन हजार घूस लेते विश्रामपुर प्रखंड के प्रभारी मार्केटिंग ऑफिसर निलेश रंजन तिवारी सहित दो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीम उन्हें साथ ले गई और पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि वे एक पीडीएस डीलर से लाइसेंस नवीकरण के नाम पर घूस ली थी।
जानकारी अनुसार विश्रामपुर के पीडीएस डीलर ने लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर मार्केटिंग ऑफिसर निलेश रंजन तिवारी पर घूस लेने की शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई थी। एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच की। इसके बाद गुरुवार को मेदिनीनगर के रेडमा क्षेत्र में स्थित कोचिंग सेंटर से रिश्वत लेते निलेश रंजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में कोचिंग संचालक शुभम कुमार तिवारी को भी गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक डीलर ने प्रभारी एमओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई में रिश्वत की मांग की गई थी। इसके लिए रेड़मा के कोचिंग केंद्र बुलाया गया था। शिकायतकर्ता डीलर रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसे लेकर उसने एसीबी की प्रमंडलीय कार्यालय में इसकी शिकायत की गई थी।