Sarhasa: सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन मे एक जून को सिपाही की पत्नी की हत्या रहस्यमय ढंग से हो गई। जो पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण घटना थी। इस घटना में देवर सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस अधीक्षक ने तुरंत अलग टीम को जांच के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा सिपाही मिलन कुमार ने सुनियोजित साजिश रच कर अपने भाई से अपनी पत्नी की हत्या करवा दी।
उन्होंने बताया कि विगत एक जून को सुबह में जिला बल के सिपाही-286 मिलन कुमार जो की पुलिस केन्द्र के सरकारी आवास में रहते हैं। जो उस अवधि में चुनाव ड्यूटी में कैमूर जिला गये हुए थे। उसी दिन सुबह में सिपाही मिलन कुमार द्वारा अपनी पत्नी को मोबाईल के माध्यम से काफी कॉल करने के बाद जब उनकी पत्नी के द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया तो वो अपने पड़ोस में रहने वाले जान-पहचान के लोगों से मोबाइल पर कॉल करके अपनी पत्नी से बात कराने के लिए बोले तथा जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा सिपाही मिलन कुमार को बताया गया कि उनकी पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही थी।
वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए चूनाव ड्यूटी में गये हुए सिपाही मिलन कुमार के घर का दरवाजा खोला गया तो सिपाही की पत्नी मृत अवस्था में पाई गई थी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक महोदय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-01 एवं 02, पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।