अररिया। तीन तलाक को लेकर कानून बनाये जाने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में इसका लोगों में खौफ नही है । ऐसा ही एक मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अम्हारा पंचायत के बाघमारा वार्ड संख्या 2 से सामने आई है। जिसमें दो बच्चों की मां को दूसरे प्रदेश में काम कर रहे उसके पति ने मोबाइल पर तीन तलाक बोल अपना संबंध तोड़ दिया है । जिसको लेकर पीड़ित महिला ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष के पास न्याय की गुहार लगाई है। मामले में उन्होंने पति सास ससुर समेत 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित महिला 30 वर्षीया संजीला खातून पिता-स्व.मो.तौहीद ने बताया कि 11 साल पहले उनकी शादी अम्हारा पंचायत के बाघमारा वार्ड संख्या 2 के रहने वाले मो. नजीर के पुत्र मो. सोहराब से हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं जबकि एक बच्चे की मौत हो चुकी है।उसके पति मजदूरी का काम करते हैं, जो हमेशा घर से बाहर रहते हैं। पिछले एक साल से पति और ससुराल वालों के द्वारा किसी तरह का खर्चा उन्हें नहीं दिया जाता है। फलस्वरूप वह मजदूरी कर अपना और अपने दोनों बच्चे का लालन पालन कर रही है।
उन्होंने अपने पति पर माता पिता के बहकावे में आकर प्रताड़ित करते रहने और मोबाइल पर तीन तलाक लेने की बात कहीं।उंन्होने अपने पति मो.सोहराब,ससुर मो.नजीर,सास रशीना खातून,ननद करुण खातून,सजरुल खातून,आशमीन पति-सज्जाद को आरोप बनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इधर मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है और जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जायेगी।