WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रामगढ़ छावनी के सिख रेजीमेंट सेंटर में शनिवार को 123 वां सारागढ़ी दिवस मनाया गया। युद्ध स्मारक पर बिग्रेडियर एम श्री कुमार और रेजीमेंट के अधिकारियों ने सारागढ़ी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गुरुद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मालूम हो कि 12 सितंबर 18 97 में 22 सिख सैनिक जो तत्कालीन ब्रिटिश भारतीय सेना के हिस्सा थे, ने उत्तरी पश्चिमी सीमा प्रांत के हजारों पठानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उस दिन अफरीदी और ओरकजाई जनजाति से जुड़े 10 हजार से अधिक आदिवासियों ने सारागढ़ी के चौकी पर हमला किया था। सिख जवानों ने अंतिम सांस तक लड़ते हुए उन्हें पीछे हटने को मजबूर किया और अंतत: तक सभी शहीद हो गए।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now