Ranchi News: राज्य सरकार ने हजारीबाग जिले के सदर एसडीओ का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सोमवार को कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उन्हें प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसडीओ पर पत्नी अनिता कुमारी को जलाकर मारने का आरोप लगा है। सदर एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास में ही उनकी पत्नी आग लगने से झुलस गई थीं। आनन-फानन में हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में उन्हें लाया गया। वहां से बोकारो रेफर किया गया। बोकारो से रांची के देवकमल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अनीता देवी की मौत हो गई। घटना के बाद ही अशोक कुमार के ससुराल वालों ने उन पर और उनके परिवार वालों के पर षड्यंत्र कर हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से इस मामले ने हजारीबाग में काफी तूल पकड़ लिया है।
एसडीओ के विरुद्ध एसआईटी टीम गठित
सदर एसडीओ अशोक कुमार पर लोहसिंघना थाना में हत्या का मामला दर्ज करते ही एसआईटी टीम गठित किया गया है। सोमवार शाम पुलिस की टीम ने उनके सरकारी आवास पर जाकर गहन जांच किया। टीम में अमित आंनद,नंदकिशोर साह, संदीप कुमार,सुनील कुमार मेहता,विपिन कुमार, राहुल कुमार का नाम शामिल है।
उल्लेखनीय हो कि लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 235/24 के तहत पत्नी अनिता कुमारी को जलाकर मारने का मामला दर्ज किया गया है। एसडीओ अशोक कुमार पर उनके साला राजू साव ने अपनी बहन को गत 26 दिसंबर की सुबह आग लगाकर जला देने का मामला दर्ज कराया था। काफी हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आई और कार्रवाई शुरू कर दी है।