Muzaffarpur: साइबर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी ने गुरुवार कीअहले सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्म/ह/त्या कर लिया। बताया जाता है कि हाल ही में प्रमोशन मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर बनी दीपिका साइबर थाना में पांच दिनो पुर्व प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के पद पर योगदान दिया था। गुरुवार की अहले सुबह उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह बहुत तनाव में हुॅ और सुसाइड करने जा रही है। और फिर वह जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा आनन फानन में दीपिका कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
बताते चलें कि मृतक प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दीपिका कुमारी मूल रूप से पटना के राम कृष्णा नगर की रहने वाली थी। मृतका चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। वहीं मृतक दीपिका कुमारी के पिता ऑटो चलाते थे और ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए सभी पुत्री को एक सम्मानजनक स्थान तक पहुंचाने का काम किया था। वही मृतक दीपिका कुमारी 2020 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी जिसके बाद वह अलग अलग जगहों पर बतौर सिपाही की ड्यूटी कर प्रमोशन पाने के बाद सब इंस्पेक्टर बनाई गई थी