चतरा।
टीपीसी के नक्सलियों ने लेवी के लिए बुधवार को सुबह जिले के टंडवा राहम बाईपास रोड पर कोयला लदे दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया। दोनो हाइवा सीसीएल की आम्रपाली से आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लिए कोयला ढुलाई कार्य में लगी थी। इस दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग भी की ओर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। वहीं टीपीसी उग्रवादी संगठन की घटना की जिम्मेवारी ली है।
जानकारी अनुसार उग्रवादियों ने लेवी के लिए उत्पात मचाते हुए पहले दोनो हाइवा के चालको को वाहन से उतार दिया। फिर दोनो हाईवा में आग लगा दी। मौक्े पर टीपीसी द्वारा छोडे गए पर्चे बरामद किए गए है। पर्चे के माध्यम से उतरी दक्षिणी सीमांत एरिया की तरफ से कहा गया है कि सभी ठेकेदारो को सूचित किया जाता है कि जो भी काम इस क्षेत्र में चल रहा है, बिना आदेश का काम न करे। पर्चे में यह भी कहा गया है कि 100 फीसदी काम में 90 फीसदी काम लोकल जनता को दी जाए। जो भी जानमाल का नुकसान होगा उसकी जवाबदेही कंपनी और ठेकेदार की होगी। एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।