गिरिडीह।
तिसरी थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग अलग कांडों में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए लोगों में ललित देवी, अनवर मियां उर्फ सरफराज अहमद व पिंटू यादव के नाम शामिल है। ललिता देवी की गिरफ्तारी गत वर्ष सिंघो में मुख्य सड़क पर कार हादसे में बच्चे की मौत के बाद कार चालक सह अभियंता कौशिक ढंडर को जिंदा जलाने के मामले में हुई है। कौशिक ढंडर बिहार के रहने वाले थे। दुर्गापुर से गोबिंदपुर बिहार जाने के दौरान यह घटना घटी थी। इस मामले में मृतक के मामा पिंटू यादव पहले ही जेल जा चुके है। वहीं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज मामले में अनवर मियां उर्फ सरफराज अहमद को बेलवाना गांव से गिरफ्तार किया गया है। तीसरी गिरफ्तारी जमीन विवाद के आरोपी सिंघो पंचायत के ककनी गांव निवासी पिंटू यादव की हुई है। सिंघो गांव में जमीन विवाद में पिछले वर्ष हिंसक झड़प हुई थी। सभी की गिरफ्तारी तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में हुई है। गिरफ्तारी अभियान में सब इंस्पेक्टर साधन कुमार, अमित कच्छप, जिन्दर उरांव सहित कई पुलिस बल का सहयोग रहा।