रांची। धुर्वा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई को हथियार, गोला बारूद सहित जरूरत के सामान आपूर्ति करने के आरोप में तीन सहयोगियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सहयोगियों में धुर्वा जेपी माकेर्ट निवासी अमीरचंद कुमार सहित खुंटी जिले के आर्या कुमार सिंह और उज्जवल कुमार साहू शामिल है। इनके पास से 5 जियो सिमकार्ड, संगठन का पर्चा, 15 पोर्टबुल टेंट, 7 स्लीपिंग बैग, 3 लाख 50 हजार नगद, एक स्कूटी, बीएमडब्ल्यू कार, एक जीप और मोबाईल फोन बरामद किया गया है। शेष की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि धुर्वा के निवेश कुमार और ध्रुव अपने सहयोगी शुभम कुमार के साथ पीएलएफआई के नक्सलियों को हथियार सहित जरूरत के सामान की आपूर्ति करते है। उनके गिरोह में कई अन्य लोग भी है। इस सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने त्वरित कार्रवाई कर गिरोह में शामिल आर्या कुमार सिंह और उज्जवल कुमार तथा मोबाईल सिम लेने आए अमीरचंद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना स्थल से निवेश कुमार, शुभम और ध्रुव कुमार बीएमडब्ल्यू कार तथा ध्रुव सिंह जीप पर सवार होकर भाग गए। इस क्रम में नगद सहित सिम, टेंट आदि बरामद किए गए है। गिरफ्तार सहयोगी ने पुलिस को बताया कि वे लोग संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप को सामान देने जा रहे थे।