गया। चाकंद थाना क्षेत्र के चमंडी के पास हुए शुक्रवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवको की मौत हो गई। मृतकों की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के सुरेंद्र मांझी, राजा कुमार और विक्की कुमार के रुप में की गई है। घटना के बाद उग्र भीड़ ने एक ट्रक और एक मालवाहक टेंपो में आग लगा दी। आक्रोशित लोगाे की भीड़ से पुलिस काफी मशक्कत के बाद एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चूंकि पुलिस को घटना स्थल से एक ही डेड बॉडी मिली, इसलिए उनकी ओर से एक ही मौत की पुष्टि हो सकी है। लेकिन परिजनो ने तीनाे युवको की मौत की बात कही है।
बारात जाने के लिए एक बाइक से निकले थे तीनों युवक
मेडिकल में मृतक अमित मांझी के शव के साथ आए विश्वजीत कुमार ने बताया कि गया शहर के बड़की डेल्हा मोहल्ले से एक युवक की बारात जहानाबाद के टेहटा के लिए निकली थी। बारात जाने के लिए कुछ लोग ऑटो से तो कुछ बाइक से निकले थे। इसी क्रम में चाकंद थाना के चमंडी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक एक मालवाहक टेंपो से आमने सामने से टकरा गई। घटना में अमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।इसके शव को मेडिकल भेजा गया।वहीं, घायल राजा और विकी कुमार की भी मौत हो गई। सभी एक ही मोहल्ले गया शहर के बडकी डेलहा के रहने वाले थे। मृतकों में अमित कुमार पिता सुरेंद्र मांझी के अतिरिक्त राजा कुमार , विकी कुमार शामिल है।
ट्रक और पिकअप वाहन को फूंक दिया गया
इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक और एक पिक अप वाहन में आग लगा दिया और मौके पर गोलीबारी भी की है।ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।घटना की सूचना के बाद मेडिकल में मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार दल बल पहुंचे थे.