खगड़िया। नववर्ष पर कात्यायनी मंदिर में पूजा करने जा रहे दो श्रद्धालुओं की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक श्रद्धालु घायल हो गया है। घटना सहरसा रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन के पास की है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है। उनका रो रोकर बुरा हाल है। नववर्ष की खुशी गम में बदल गया। जानकारी अनुसार तीनों युवक जानकारी खगड़िया में बागमती नदी के ऊपर बने पुल पर एक साथ रेलवे ट्रैक के रास्ते कात्यायनी मंदिर पूजा करने जा रहे थे।
जानकारी अनुसार तीनो युवक मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इस दौरान जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और तीन युवक उसके चपेट में आ गया। इसमें दो की मौत हो गई। जबकि एक जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। दोनो मृतक मानसी प्रखंड के रहने वाले है।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।