Nawada News: जिले के रजौली में गुरुवार को पुरानी बस स्टैंड स्थित सती स्थान के पास घर में खेल रही 3 वर्षीय बच्ची की माैत घर में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिर जाने से हो गई। गिरने के बाद काफी मशक्कत के बाद बच्ची को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में बच्ची के परिजन ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में चिकित्सक के बच्ची को मृत घोषित कर दिए जाने के बाद माैके पर रजौली पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिजनों से बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
सती स्थान निवासी कुंदन पंडित ने अपने घर मे सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। टैंक में 12 फीट पानी डालकर सेप्टिक टैंक के लीकेज को चेक करने के लिए ढक्कन को खुला छोड़ दिया गया था।तभी अचानक खेलने के दौरान कुंदन पंडित की 3 वर्षीय पुत्री मिठ्ठी कुमारी सेप्टिक टैंक में जाकर गिर गई। टैंक में 12 फीट पानी रहने के कारण दम घुटने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।