Tuesday, 21 May 2024 || 01:32

Bettiah: बेतिया रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने जननायक एक्सप्रेस से 4.50 किलो चरस के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों महिला तस्कर पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठी थी। बरामद किए गए चरस की कीमत 45 लाख आंकी गई है।गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला उर्मिला कुमारी जालंधर पंजाब की रहने वाली है। दूसरी महिला मिंटू देवी बिहार वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है और तीसरी महिला सपना कुमारी पूर्वी चंपारण जिले मोतिहारी की रहने वाली है। इन सभी की गिरफ्तारी बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से हुई है।

रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली है। पुलिस ने स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की सघन तलाशी शुरू कर दी। रेलवे पुलिस को तीन महिला यात्रियों पर शक हुआ, जो संदिग्ध लग रहीं थीं। पुलिस ने जब उनके सामानों की तलाशी ली तो उनके पास से चरस के पैकेट बरामद हुए।

बेतिया रेलवे डीएसपी उमेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि रेलवे स्टेशन पर तीन महिलाएं संदिग्ध दिखीं। जब उनकी जांच की गई तो उनके पास से 9 पैकेट चरस बरामद हुआ, जो लगभग 4.50 किलो था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version