रांची।

मांडर पुलिस ने अफीम और डोडा का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि एक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्करों के पास से 43 किलो डोडा ,700 ग्राम अफीम, एक देशी कट्टा, 5 मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन, एक पिकअप वैन, बोलेरो कार और एक स्कूटी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों में गोलू कुमार उर्फ विपुल, संतोष कुमार और जय किशोर गुप्ता शामिल हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि ब्राम्बे तिग्गा हॉस्टल में रहने वाले कुछ लोग सब्जी कारोबार की आड़ में नशीली पदार्थों का व्यापार कर रहे हैं। इस सूचना पर डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चिन्हित स्थल ब्राम्बे तिग्गा हॉस्टल में छापेमारी कर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया जबकि एक फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि हॉस्टल की तलाशी लेने पर जय किशोर गुप्ता के बैग से एक देशी कट्टा, अफीम सहित अन्य सामान बरामद किया गया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर संत थॉमस पब्लिक स्कूल ब्राम्बे से 4 बोरा डोडा बरामद किए गए हैं। छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा पुलिस कर्मी संजीव कुमार राना जंग बहादुर सिंह विनोद पासवान संजय मुंडा योगेंद्र सिंह प्रदीप चौबे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।