चतरा।सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर और अफीम की खेप के साथ तीन तस्करो काे गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5.250 किलो अवैध अफीम, 535 ग्राम ब्राउन शुगर, एक इलेक्ट्रानिक मापतोल मशीन, एक बाइक और तीन मोबाईल जब्त किए गए है। बरामद ब्राउन शुगर और अफीम की कीमत 20 लाख रूपए बताई गई है। गिरफ्तार तस्करो में लोवगड़ा निवासी संतोष कुमार, देवरिया निवासी राजकुमार गंझू और सिकंदर गंझू शामिल है।
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई कि है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लोवगड़ा निवासी इन्द्रनाथ दांगी के घर कुछ अफीम तस्कर आए हुए है। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें अफीम व ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई है।
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।