गया। पुलिस ने जिले के मुफस्सिल थाना मोड़ के देवीपुर मंदिर के पास सोमवार को तीन करोड़ रुपए के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी युवक जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसैता गांव के हैं। पुलिस ड्रग्स नेटवर्क के उद्भेदन के लिए जांच में जुटी है।
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रग्स की बड़ी खेप की डिलीवरी होने वाली है। इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिए सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी सोमवार को मुफस्सिल थाना मोड़ के पास तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगी थी। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को आते देखा, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से सवा दो किलो ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ब्राउन शुगर की खेप डिलीवरी देने मानपुर इलाके में जा रहे थे। ड्रग्स नेटवर्क में शामिल लोगों की जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि ड्रग्स के धंधे में शामिल कई लोग फरार हुए हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।