Monday, 20 May 2024 || 23:56

वैशाली। जिले में बुधवार को वेंल्डिंग के दौरान एक पेट्रोल टैंकर के फटने से तीन लोगो की मौत हो गई। जबकि घटना में कई घायल हो गए है। मृतको में टैंकर का चालक, खलासी और एक वेल्डिंग मिस्त्री शामिल है। घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर कटरमाला चौक गोढिया के निकट की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।  घटनास्थल पर गोरौल पुलिस कैम्प कर रही है।

जानकारी अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया चौक पर खाली टैंकर में वेल्डिंग की जा रही थी। इस दौरान अचानक टैंकर फट गया। उसका पिछला हिस्सा ब्लास्ट में दूर जा गिरा। लोग हवा में उछल गए। थाना क्षेत्र के बेलवर गांव के वेल्डर वकील सहनी समेत टैंकर के चालक और खलासी के चीथड़े उड़ गए। तेज आवाज के कारण वहां अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच किनारे स्थित कई लाइन होटलों पर पेट्रोल एवं डीजल टैंकर से तेल चोरी का खेल होता है। तेल निकालने के बाद टैंकर की वेल्डिंग कराई जाती है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर गाड़ी के पेट्रोल टैंक का लॉक वेल्डिंग करवा रहा था, तभी अचानक से टैंकर में ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। ब्लास्ट के कारण मची भगदड़ में कई लोग चोटिल हो गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version