मुंगेर।

जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में हुई गोलीबारी की घटना में आईटीसी सिगरेट फैक्ट्री के कर्मचारी जय राम शाह उनके युवा पुत्र कुंदन शाह सहित तीन की हत्या गोली मारकर कर दी। घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चाय टोला कर्बला मोहल्ले की है।जमीन को लेकर जय राम साह एवं परमेश्वर महतो के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष के बीच मारपीट भी हुई थी। इसके बाद परमेश्वर के समर्थन में दर्जन भर लोग चाय टोले से शाम में कर्बला मोहल्ला पहुंचे और सीधे जय राम शाह के घर पर हमला बोल दिया। हमले में पिता- पुत्र सहित सागर महतो मारे गए। दोनों ओर से फायरिंग की घटना हुई जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने घटना में जय राम शाह के पुत्र चंदन शाह सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इस बीच मृतक जय राम की पुत्री प्रियंका कुमारी ने मीडिया के समक्ष आपबीती बताते हुए कहा कि रात को वह खाना बना रही थी। उसी समय गांव के सैकड़ों लोगों ने शराब के नशे में हथियार और आग्नेयास्त्रों से हमला बोल दिया। लगातार उनके घर पर गोलियां चलाते रहे। खंती से घर का गेट तो तोड़ डाला और उनके पिता व भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इधर हमलावर को गोलियां बरसाते देख पुलिस भय से घटनास्थल से भाग खड़ी हुई। दूसरे पक्ष के मृतक सागर महतो के भाई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उसका भाई कर्बला मोहल्ले में मिठाई बनाने का काम करता था। मोहल्ले में गोलीबारी से उसका भाई मारा गया।