अररिया। जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव में खेत से वापस घर लौटने के क्रम में परमान नदी में डूबने से तीन युवतियों की मौत शनिवार को हो गई। मृतकों में अशर्फी(20), हुमी(16) और रूखसार(17) शामिल है। ग्रामीणों के सहयोग से तीनो के शव निकाले गए है। सूचना पर ओपी पुलिस और अररिया सदर अंचलाधिकारी पहुंचे। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। परिजन शोकाकुल है। पीड़ित परिवार घर पर जमी भीड़ हतप्रभ है।
सदर एसडीओ शैलेश चंद्र तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। इसमें अशर्फी और हुमी सगी बहने थी। जानकारी अनुसार तीन युवती नदी पार कर खेत में लगे मक्का के दाने को निकालने आयी थी और अपना काम निपटाकर घर लौट रही थी। इस दौरान नदी पार करते समय एक युवती गहरे पानी में डूबने लगी। शेष दो युवती उसे बचाने गई तो वे भी डूब गयी।
घटना को लेकर रामपुर मोहनपुर पंचायत के सरपंच मो.अशफाक ने बताया कि गांव के लोगों का खेत परमान नदी के पार है और ग्रामीण खेत आने जाने के लिए नदी को आर-पार कर जाते हैं। इसी क्रम में मो.रफीक की दो बेटी अशर्फी और हुमी पुरंदाहा गांव से मेहमानी के लिए आयी रुखसार के लिए नदी को पारकर खेत में लगे मक्का के दाने को निकालने के लिए गयी हुई थी।मक्का के दाने को निकालकर वापसी के क्रम में नदी पार करने के क्रम में पहले एक युवती डूबने लगी,जिसे बचाने के लिए दोनों युवतियां भी गयी।लेकिन पानी की गहराई का पता नहीं चलने के कारण सभी युवतियां डूब गई।ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो तीनों युवतियों को बाहर निकाला।लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
घटना को लेकर सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने हादसे की जानकारी मिलने की बात करते हुए बताया कि अंचलाधिकारी को तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया गया है।जिससे पीड़ित परिवार को आपदा सहायता राशि प्रदान किया जा सके।सदर एसडीओ ने भी परमान नदी के गहरे पानी में जाने से डूबकर तीनों युवतियों के मौत होने की पुष्टि की।इधर घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर जमा हैं।घटना को लेकर सभी हतप्रभ हैं और शोकाकुल है।