गया। आरपीएफ व जीआरपी ने गया रेलवे जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 140 जीवित कछुआ को जब्त करते हुए तीन महिला को गिरफ्तार किया है। इस सबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि 13010 डाउन ऋषिकेश- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधिक तत्वों की निगरानी के लिए तलाशी के दौरान कोच संख्या S/11 में तीन पिट्ठू बैग के साथ सफर कर रही महिलाओं को संदेश के आधार पर पूछताछ की गई। इसके बाद तीनों बैग की बारी बारी से तलाशी ली गई। जिसमें 140 जीवित कछुआ बरामद किया गया। तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जब्त 140 जीवित कछुआ की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए है। टीम में रेल सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह, उपनिरीक्षक मोनिका सिंह एवं जीआरपी के अधिकारी शामिल थे।
उन्होंने बताया भारतीय सॉफ्टसेल कछुआ को बनारस से लेकर तीनों महिला आसनसोल जा रही थी, लेकिन रेलवे पुलिस की कार्रवाई में गया जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर ही जप्त करते हुए तीनों महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त कछुआ को वन विभाग को सुपुर्द किया गया है। ज्ञात हो कि कछुआ की तस्करी कर कई तरह की दवा निर्माण किया जाता है।