जेल में बंद कुख्यात अमन साहू गैंग के अपराधी मयंक सिंह ने ली घटना की जिम्मेवारी
चतरा।
टंडवा प्रखंड के सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगी कंपनी आरकेटीसी-बीएएल के तीन कर्मियों को अपराधकर्मियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की पहचान अमित ठाकुर (32 वर्ष), नीरज शारोगिया (45 वर्ष) तथा सरोज शारोगिया के रुप में की गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आम्रपाली परियोजना के पी.ओ.कार्यलय के बगल ग्राम – होन्हे में आरकेटीसी ज्वाइंट भेंचर कम्पनी (BLA )बीएएल का कैंप में पाँच से सात के संख्या में आये अपराधियों ने कैम्प ऑफिस के पास पहले बम फेंका । इसके बाद गोलियों की बौछार कर दी गई। इस घटना में कम्पनी के अमित ठाकुर को जांघ में दो गोली लगी है। जबिक नीरज शारोगिया को जांघ में एक गोली तथा सरोज शारोगिया को हल्की चोट लगी है । कैंप मैनेजर टी.के.रॉव के फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या JH05AW 0004 पर भी गोलियां चली है। जिसमें बायीं तरफ की गेट का शीशे टूट गया है । घटना के बाद दोनों कम्पनीयों के वर्करों में दहशत का माहौल है।
वहीं घटना की जिम्मेवारी जेल में बंद कुख्यात अमन साहू गैंग के अपराधी मयंक सिंह ने ली है। वाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में कहा है कि गैंग को मैनेज किये बगैर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी द्वारा शुरू किये गए कोल ट्रांसपोर्टिंग काम के प्रतिशोध में दिया गया है घटना को अंजाम। चेतावनी के बावजूद गैंग को कंपनी द्वारा किया गया था दरकिनार। जिसके कारण पूर्व में प्रबंधक सतीश कुमार पर भी गोली चलाई गई,साथ ही तीन कर्मियों को मारी गई है गोली। बगैर गैंग के सहमति काम शुरू करने पर कोल ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों के चीथड़े उड़ाने की धमकी दी है। रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार और चतरा के कोयला व्यपारियो और ट्रांसपोर्टरों को दी है चेतावनी।