नई दिल्ली।दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को गैंगवार के दौरान गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी सहित तीन अपराधी मारे गए। कोर्ट में पेशी के दौरान वकील के ड्रेस में मौजूद दो अपराधियों ने जितेंद्र पर गोलियां चलाई। फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने शंका जाहिर की है कि गैंगस्टर जितेंद्र की हत्या के पीछे सुनील उर्फ टिल्लू शामिल हो सकता है। इस मामले की छानबीन चल रही है। जबकि घटना के बाद कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल है।
डीसीपी प्रणव लाल के अनुसार पुलिस कार्रवाई में मारे गए अपराधियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद तीनों को नजदीक बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधी वकील के ड्रेस में कोर्ट परिसर में मौजूद था और मौका पाकर जितेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंगस्टर जितेंद्र को वर्ष 2020 में हरियाणा के गुरुग्राम से तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या अपहरण और पुलिस पर हमला के मामले दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने जितेंद्र पर 8 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। बताया जाता है कि जितेंद्र और अलीपुर निवासी सुनील उर्फ टिल्लू के बीच करीब एक दशक से गैंगवार चल रही थी, जिसमें 20 से ज्यादा की हत्या हो चुकी है।