gumla: अवैध बालू लोड आइसर ट्रक की चपेट में आकर सिसई कॉलेज के समीप बाइक सवार तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिरेंद्र उरांव (20) , बुधेश्वर उरांव (17) और विकास उरांव (19) के रूप में हुई है । सभी बरगांव कुलेंगकेरी बगीचा टोली के रहने वाले थे और आपस में चचेरे भाई थे।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक अपने एक दोस्त से (जेएच 01 बीबी 0206) हीरो बाइक मांगकर शुक्रवार को पूना टोली स्थित अपने रिश्तेदार बसंती देवी के घर मेहमानी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में देर होने के कारण विकास उरांव पहले अपने मां सोमारी देवी को घर पहुंचा कर अपने दोनों दोस्तों को लेकर घर जा रहा था। इसी क्रम में बरगांव की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक (जेएच 07 ई 8301) बाइक सहित तीनो युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया। तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थानेदार आदित्य कुमार चौधरी को घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर तीनों शवों को उठाकर थाना ले आये। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और मुआवजे और वाहन को पकड़ने की मांग करने लगे। ग्रामीण अपनी मांग पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नही कराने और सड़क जाम करने की जिद पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों को उग्र होते देख थानेदार ने अपने वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी। इसके कुछ देर बाद ही देखते ही देखते सीओ अरुणिमा एक्का,एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मण्डल,भरनो थानेदार कृष्णा कुमार तिवारी,करंज थानेदार आशीष भारती सहित जिला से पुलिस बल सिसई थाना पहुंच गये । थाना परिसर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को आक्रोशित होते देख पुलिस ने करीब 10 बजे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित मनोज साव के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से आइसर ट्रक की पहचान की गई । इसके बाद एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल और थानेदार आदित्य कुमार चौधरी ने दोबारा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में गाड़ी की पहचान की। ग्रामीणों के की ओर से बरगांव निवासी सूरज साव उर्फ विंदेश्वर प्रसाद साव के पास आइसर ट्रक होने और उसमें बालू ढुलाई करने की जानकारी देने के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। इसके जाम समाप्त हुआ।