Gumla News: जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर टैंसेरा स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें तीनों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार मुरकुंडा ढिढौली टोली निवासी सालो देवी, पोढ़ा टोली निवासी शनिचर चिक बड़ाइक और उसकी पत्नी रोहिता देवी की मौत हो गई। सालो और शनिचर भाई-बहन थे।

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि सालो देवी अपने भाई शनिचर चिक बड़ाइक के घर पोढाटोली मेहमानी गई थी। लौटने के दौरान टैंसेरा मोड़ के पास एक स्कूटी से बाइक की हल्की टक्कर हुई, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीनों रोड पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा तीनों को रौंदते हुए निकल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब ोद घंटे तक गुमला राउरकेला मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद शाम करीब 6:30 बजे जाम खुला। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।