बेगुसराय

बेगुसराय में ताबड़तोड़ लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। दिसंबर माह के बीते 16 दिनों में तीन बैंको में लूट और दो स्वर्ण व्यवसायियों की लूट की घटना का उद्देदन भी नहीं हुआ है और गुरूवार की रात को अपराधियों ने फिर नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पोद्दार ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी अनुसार स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार दुकान का लॉकर बंद कर गेट बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया और लॉकर में रखे गहने की लूट का प्रयास किया। लेकिन लॉकर की चाभी नहीं मिलने पर अपराधी कैश लूटकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा और दूकान में तोड़फोड़ भी की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मालूम हो कि बेगुसराय में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गई है कि बीते 16 दिनों में तीन बैंको और तीन स्वर्ण व्यवसायियों के यहां लूट की घटना को अंजाम दे चूका है। इससे व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद पोद्दार समेत अन्य व्यवसायियों ने कहा कि सुरक्षा नहीं मिलने पर वे यहां से अपना व्यवसाय समेट सकते है।